Search

पलामूः PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप का अब देवघर एम्स में होगा इलाज

मेडिकल बोर्ड से अनुमति लेगी पलामू पुलिस Medininagar : प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव का इलाज देवघर एम्स में किया जाएगा. दिनेश गोप पलामू सेंट्रल जेल में बंद है और हाथ की बीमारी का इलाज दिल्ली एम्स में करवाना चाहता है. 24 मई को दिनेश गोप का दिल्ली एम्स में इलाज के लिए ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लिया गया था. लेकिन जिस इलाज के लिए दिनेश गोप को दिल्ली एम्स जाना था, वह इलाज देवघर एम्स में भी हो सकता है. ऐसे में दिल्ली की जगह अब देवघर एम्स में इलाज किया जाएगा. पलामू पुलिस पूरे मामले में मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर दिनेश गोप के लिए देवघर एम्स में एप्वाइंटमेंट लेगी. कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं निरीक्षणालय के पत्र के अनुसार, 24 मई को दिनेश गोप का दिल्ली एम्स में इलाज किया जाना था. इसके लिए पलामू पुलिस को सुरक्षा उपलब्ध करानी थी. 23 मई को पलामू पुलिस की तरफ से कारा एवं सुधारात्मक सेवाएं निरीक्षणालय को पत्र लिखा गया. जिसमें कहा गया है कि जो इलाज दिल्ली एम्स में होना है, वह देवघर एम्स में भी मौजूद है. अब पलामू पुलिस दिनेश गोप का इलाज देवघर एम्स में कराने के लिए मेडकल बोर्ड से अनुमति लेगी. मेडिकल बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद उसे देवघर एम्स ले जाया जाएगा. यह भी पढ़ें : नीति">https://lagatar.in/in-the-meeting-of-niti-aayog-cm-hemant-said-the-cooperation-of-the-center-is-necessary-for-the-speed-of-development-plans/">नीति

आयोग की बैठक में CM हेमंत, बोले-विकास योजनाओं की गति के लिए केंद्र का सहयोग जरूरी
 
Follow us on WhatsApp